Tuesday 6 November 2012

## कुशन ##

 कुशन है तकिये की छोटी बहन
पर उपयोगिता तनिक भी नहीं है कम
सोफे पर सजी बहुत ही सुन्दर लगती
सुन्दर से सुन्दर लिहाफ से ढकी रहती
मेहमान आये तो ले गोद में बैठ जाये
या फिर पीठ को टिका तनिक आराम पायें

बच्चे आपस में जब लड़ने लग जाये
फेंक
एक दूजे पर कुश्ती में जुट जायें
बेचारी चुपचाप सारे जुल्मों को सह जायें

भाई तो गम के आंसू छुपायें और बहन
लड़ाई लड़ने और मारने के काम आयें

बच्चे जब एक दूजे पर फेंक थक जायें
फेंक कुशन को इधर-उधर ही चल जायें
बेचारी अपनी बेबसी पर आंसू बहायें
भाई तकिये से मिल अपना दुःख बता दुखी हो जायें ...
सविता मिश्रा

No comments: